प्रतापगढ़ : बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक, पेट्रोल खत्म होने पर ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

प्रतापगढ़ : बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक, पेट्रोल खत्म होने पर ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

पट्टी/ प्रतापगढ़, अमृत विचार। सम्बन्धी के यहां से घर जा रहे युवक पर बदमाशों ने सरिया से वार कर दिया। उसकी बाइक छीनकर बदमाश भाग रहे थे। रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया तो ग्रामीणों ने चार बदमाशों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की, जबकि उसके तीन साथी भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों को पकड़कर थाने ले आई। मामले की जांच कर रही है।

केवटली निवासी सुरेश कुमार निषाद पुत्र (25) गिरजा शंकर गुरुवार रात करीब आठ बजे रिश्तेदारी से अपने घर लौट रहा था। वह जौनपुर रजबहा खंड 36 नहर पटरी के रास्ते बाइक से आ रहा था। रास्ते में रामकोला गांव के निकट बहुता मोड़ पर बैठे दो बाइक पर सवार सात बदमाशों ने उसे रोक लिया। उसकी बाइक छीनने लगे। विरोध करने पर एक बदमाश ने लोहे की राड से सिर पर वार कर दिया। उसका सिर फट गया,वह नीचे गिर पड़ा। इधर, बदमाश उसकी बाइक लेकर पट्टी-पृथ्वीगंज मार्ग से पट्टी की ओर भागने लगे। छीनी बाइक का पेट्रोल रास्ते में खत्म हो गया, तो बदमाश उसे टोचन करके आ रहे थे। तभी घायल युवक ने मोबाइल से कॉल कर ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया। 

उन्होंने बदमाशों को रास्ते में देखने के बाद पकड़ लिया। तीन बदमाश भाग गए जबकि चार को पकड़कर जमकर पीटा। बाद में पुलिस पहुंची तो उन्हें कोतवाली ले आई। घायल को सीएचसी पट्टी भेजा, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। कोतवाल नंदलाल सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस मौके पर गई थी, चार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें -हरदोई : दहेज की खातिर तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाला, मामला दर्ज