IPL 2025 के दौरान ही खेली जाएगी पाकिस्तान सुपर लीग, PCB ने जारी किया शेड्यूल
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का 10वां टूर्नामेंट 11 अप्रैल से शुरू होगा जिसका पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा। लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 13 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें दो एलिमिनेटर और 18 मई को होने वाला फाइनल शामिल है।
The #HBLPSLX match schedule is here!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 28, 2025
🔊 Here's what you need to know about the exciting action ahead 🏏
📺 WATCH 👉 https://t.co/9ubVDVeHl2#HBLPSL10 l #DECADEOFHBLPSL pic.twitter.com/LnNPLwG7XQ
पीएसएल कार्यक्रम की पुष्टि का मतलब है कि इसका आयोजन अधिक आकर्षक और धनाढ्य लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान किया जाएगा। आईपीएल 22 मार्च से 25 मई के बीच आयोजित किया जाएगा। पीएसएल में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 13 मई को क्वालीफायर एक सहित 11 मैच होंगे। कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम प्रत्येक पांच पांच मैचों की मेजबानी करेंगे।
ये भी पढे़ं : Pakistan Blast : पाकिस्तान के मदरसे में बम विस्फोट, पांच नमाजियों की मौत और कई अन्य घायल
