हल्द्वानी: कई पर्वतीय मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन है बंद
मुक्तेश्वर, पौधार, लमगड़ा, लोहाघाट, जैंती, शिमलखेत सहित दर्जनों पर्वतीय मार्गों पर है संचालन बंद

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक तरफ परिवहन निगम प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा का आदेश जारी कर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई प्रमुख पर्वतीय मार्गों पर बसों का संचालन या तो बंद हो गया है या 1-2 बसों का संचालन कर काम चलाया जा रहा है।
गुरुवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर सहित अन्य पर्वतीय मार्गों पर जाने के लिए महिलाएं हल्द्वानी डिपो से सीधी बस सेवा न होने पर परेशान रही। पर्वतीय मार्गों पर जाने वाले यात्रियों को हरिद्वार, दिल्ली व अन्य डिपो की सीमित बसों का इंतजार करना पड़ता है। पर्वतीय मार्गों में अल्मोड़ा के लिए हल्द्वानी डिपो से एक भी बस का संचालन नहीं किया जाता है।
अल्मोड़ा के लिए परिवहन निगम वर्तमान में केवल दो बसों का संचालन करता है जिसमें एक दोपहर 12 बजे हरिद्वार-अल्मोड़ा और दूसरी 1:30 बजे जाती है। जबकि बागेश्वर के लिए एक बस सुबह 8 बजे जाती है। पिथौरागढ़ के लिए दो जिसमें एक सुबह 5 बजे, दूसरी 7:30 बजे जाती है। चंपावत के लिए दो जिसमें एक सुबह 5 बजे और दूसरी सुबह 8 बजे जाती है।
जबकि मुक्तेश्वर, पौधार, लमगड़ा, लोहाघाट, जैंती, शिमलखेत सहित दर्जनों पर्वतीय मार्गों पर परिवहन निगम ने बसों का संचालन बंद कर दिया है। जिससे इन मार्गों पर जाने वाले यात्रियों को मजबूरन भारी-भरकम किराया देकर टैक्सी वाहनों में जाना पड़ता है। जिन पर्वतीय मार्गों पर बसों का संचालन बंद है उनका संचालन फिर से शुरू करने की मांग रोडवेज के कर्मचारी कई बार उठा चुके हैं लेकिन शासन स्तर और निगम मुख्यालय से इसके लिए अभी तक कोई पहल नहीं की गई है।