PCS J Result 2022 : उत्तर प्रदेश पीसीएस जे का परिणाम घोषित, 302 अभ्यर्थी चयनित

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की तरफ से पीसीएस जे का रिजल्ट यानी की परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम पीसीएस जे 2022 का बताया जा रहा है। इस परीक्षा में 302 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिसमें से 165 महिलायें शामिल हैं।
पीसीएस जे 2022 (PCS J 2022) के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस परीक्षा में कानपुर की निशी गुप्ता ने टॉप किया है। जबकि प्रयागराज के शिशिर यादव दूसरे स्थान पर रहे हैं। बताया जा रहा है कि टॉप करने में लड़कियों की संख्या अधिक रही है।
यूपीपीएससी ने साढ़े छह माह के अंदर परिणाम घोषित कर कीर्तिमान बनाया है। साथ ही आयोग ने साक्षात्कार खत्म होने के 48 घंटे के अंदर परिणाम घोषित कर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस परीक्षा में कुल 303 रिक्तियों के सापेक्ष 302 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। एक रिक्ति का परिणाम उच्चतम न्यायालय में रिट पिटीशन के तहत पारित अंतरिम आदेश के कारण घोषित नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिकॉर्ड समय में चयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर यूपीपीएससी के साथ ही सफल हुए अभ्यर्थियों खासकर महिला अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
आयोग द्वारा न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी किया गया था। इसमें कुल 50 हजार 837 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 16 मार्च को घोषित किया गया, जिसमें कुल 3145 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सफल रहे। मुख्य परीक्षा का आयोजन 23, 24 और 25 मई को किया गया,जिसमें 3019 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। मुख्य परीक्षा का परिणाम एक अगस्त को घोषित हुआ, जिसमें 959 अभ्यर्थी सफल हुए। इन सभी 959 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 16 अगस्त से 28 अगस्त तक चला और आयोग ने 30 अगस्त को परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। यानी साक्षात्कार के 48 घंटे के अंदर रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया, जो वाकई एक कीर्तिमान है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : विदेश से पैसे भेजता रहा पति, ढाई लाख लेकर फुर्र हो गई पत्नी