हल्द्वानी: शराब ठेके में चोरी, मुकदमा 20 दिन बाद दर्ज
बीती 9 अगस्त की रात हुई थी रामपुर स्थित शराब की दुकान में चोरी
On

पीछे की दीवार काटकर घुसे बदमाशों ने चोरी के साथ की थी पार्टी
हल्द्वानी, अमृत विचार। रामपुर रोड स्थित शराब की दुकान में हुई चोरी का मुकदमा पुलिस ने 20 दिन बाद दर्ज किया है। चोरों ने इस घटना को दीवार काटकर अंजाम दिया था और चोरी के साथ दुकान के अंदर जमकर जश्न मनाया था।
रामपुर रोड किनारे कुसुमखेड़ा निवासी जतिन भट्ट पुत्र हरीश भट्ट की शराब की दुकान है। बीती 9 अगस्त की रात चोर दुकान के पीछे गलियारे की दीवार तोड़कर दुकान की कैंटीन में दाखिल हुए। इसके बाद चोर एक और दीवार तथा खिड़की तोड़कर दुकान तक पहुंचे।
जिसके बाद चोरों ने न सिर्फ दुकान से बीयर और नगदी की चोरी की बल्कि शराब भी पी और चिकन भी खाया। इस मामले में जतिन भट्ट ने घटना के दिन ही पुलिस को तहरीर दे दी थी, लेकिन पुलिस ने अब जाकर मुकदमा दर्ज किया।