अयोध्या: बिजली आपूर्ति को बारिश का झटका, कई इलाकों में गुल रही लाइट

अयोध्या, अमृत विचार। गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश ने बिजली आपूर्ति को भी करारा झटका दिया है। देर रात बारिश शुरू होते ही जहां चौक और नियावां उपकेंद्रों से जुड़े कई मोहल्लों में आपूर्ति ठप हो गई वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पटरी से ही उतर गई। शहर में तो शुक्रवार दस बजे आपूर्ति बहाल हो गई लेकिन ग्रामीण इलाकों में संकट बरकरार है।
बता दें कि कई मोहल्ले के विद्युत तार जर्जर होने से आए दिन फॉल्ट होते हैं। विद्युत रोस्टर के मुताबिक भी कस्बेवासियों को बिजली नहीं मिल पा रही। रुदौली कस्बा सहित इसे जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह से प्रभावित चल रही है।
कई-कई घंटे बिजली गुल होने पर लोगों को तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। पटरी से उतरी बिजली व्यवस्था से लोगों को रात में भी सुकून नहीं है। घंटों बिजली गायब रहने से लोग सो भी नहीं पा रहे हैं। कई सप्ताह से यहां कागजों में 20 घंटे बिजली दी जा रही लेकिन हकीकत में 11 घंटे ही मिल रही है।
लगातार बरसात से लड़खड़ाई विद्युत आपूर्ति
गुरुवार से लगातार हो रही बरसात और तेज हवाओं के चलते विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कई फीडरों की लाइन ध्वस्त हो गई है। 11 हजार वोल्ट की पारेषण लाइनों के तार और खंभों को नुकसान हुआ है। रेलवे, आर एल फीडर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ जबकि रौनाही, मंगलसी, चिर्रा, सुचित्तागंज को आंशिक क्षति पहुंची और पूरे उपकेंद्र की आपूर्ति ब्यवस्था को झटका लगा।
दर्जनों गांव पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति से कटे रहे इन्हें आपूर्ति बहाल करने के लिए शुक्रवार को विभागीय कर्मी जूझते रहे। मौसम ठंड होने के कारण गर्मी से तो लोगो को राहत रही लेकिन आपूर्ति रहित क्षेत्र में अंधेरे और मोटर जनित पानी की समस्या से लोगो को सामना करना पड़ रहा है। उप मंडलीय अभियंता ओ पी यादव ने बताया कुछ फीडर पर लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। मेंटिनेंस का काम तेजी से चल रहा है। शीघ्र सभी लाइनों पर आपूर्ति बहाल हो जायेगी।
ये भी पढ़ें -हरदोई: एसडीएम शाहाबाद की मौजूदगी में थाने पर गरजा बुलडोजर, तोड़ा गया हेल्प डेस्क, देखें Video