मुरादाबाद : सीवर खोदाई की सुस्ती से 30,000 से अधिक की आबादी परेशान, गड्ढों में फंस रहे वाहन

पानी भरने और कीचड़ में फिसलकर गिरने से लोग हो रहे चोटिल

मुरादाबाद : सीवर खोदाई की सुस्ती से 30,000 से अधिक की आबादी परेशान, गड्ढों में फंस रहे वाहन

आशियाना फेस-वन में सीवरेज पाइप लाइन के चल रहे कार्य के दौरान गुजरते लोग। 

मुरादाबाद, अमृत विचार। बरसात में सीवरेज पाइप लाइन डालने के लिए कॉलोनियों में सड़कों की खोदाई से 30 हजार से अधिक नागरिकों को समस्या हो रही है। सड़कों पर गड्ढों में पानी भरने और कीचड़ में फिसलकर गिरने से लोग चोटिल हो रहे हैं। गड्ढों में वाहन फंस रहे हैं। कार्य के चलते बैरियर लगाकर आवाजाही बंद करने से लोगों को मुख्य मार्ग से कॉलोनियों में आने के लिए वैकल्पिक मार्गों पर से आना पड़ रहा है।

स्मार्ट सिटी के कार्य में बरसात के दौरान सीवरेज पाइप लाइन डालने की सुस्ती ने नागरिकों को परेशान कर दिया है। बरसात से पहले खोदकर निकाली गई मिट्टी के उड़कर आंख में पड़ने से दुर्घटना की आशंका थी। लेकिन अब बारिश में मिट्टी गीली होकर फैल गई है। जिससे सड़क पर कीचड़ हो गई। रामगंगा कॉलोनी से लेकर विकास भवन जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ देने से आवाजाही रोक दी गई। एक ही लेन में वाहनों की आवाजाही से जाम लग रहा है।

यही स्थिति अब आशियाना फेज एक में है। कांठ रोड मुख्य मार्ग से कॉलोनी में प्रवेश करने वाली जगह पर ही जेसीबी लगाकर खोदाई की जा रही है। इसके चलते बैरियर लगाकर तीन दिन से आवाजाही रोक दी गई है। मुश्किल से पैदल और कुछ दोपहिया वाहन चालक जबरदस्ती कर निकल रहे हैं। उनके भी फिसलकर गिरने की आशंका है। आशियाना कॉलोनी में हर दिन हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। नागरिकों के निजी वाहनों के अलावा स्कूली वाहन, नर्सिंग होम और चिकित्सकों के क्लीनिक पर जिला ही नहीं उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर, काशीपुर आदि से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। मुख्य मार्ग पर बैरियर लगा देख वाहन चालक और एंबुलेंस दूसरे रास्ते का पता पूछकर एक दो किलोमीटर का चक्कर काटकर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सुनिए मुख्यमंत्री जी...लोगों को दर्द दे रहे गड्ढे

ताजा समाचार

झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह