जयशंकर ने की तमिल समुदाय के मुद्दों के समाधान के लिए श्रीलंका में 13A पूरी तरह लागू करने की वकालत

कोलंबो। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका में एक ऐसी सुलह समझौता प्रक्रिया की उम्मीद व्यक्त की है जिससे वहां अल्पसंख्यक तमिल समुदाय की समानता, न्याय और आत्मसम्मान से जुड़ी आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए वहां 13वें संविधान संशोधन को लागू करने के महत्व को भी रेखांकित किया।
जयशंकर की यह टिप्पणी बुधवार को सामने आई जब उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर भारत श्रीलंका पार्लियामेंट्री फ्रेंडशिप एसोसिएशन के सदस्यों को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया। उन्होंने श्रीलंका की बहु जातीय, बहुभाषी और बहुधार्मिक पहचान के संरक्षण में भारत के समर्थन की भी पुष्टि की।
विदेश मंत्री ने एक ऐसी सुलह समझौता प्रक्रिया की उम्मीद व्यक्त की है जिससे वहां अल्पसंख्यक तमिल समुदाय की समानता, न्याय और आत्मसम्मान से जुड़ी आकांक्षाओं को एकजुट और एकीकृत ढांचे के तहत पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ें:- हृदय रोगों संबंधी सामान्य दवाएं एशियाई लोगों पर कम प्रभावी! जानिए क्या कहता है नया अध्ययन