अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से नहीं गये थे…, मंत्री धर्मपाल ने प्लेटफॉर्म के अंदर घुसा दी कार तो अखिलेश ने ली चुटकी

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में पशुधन मंत्री पशुधन मंत्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वे अपने बयान की वजह से नहीं बल्कि अपनी कार को सीधे चारबाग रेलवे स्टेशन में घुसाने के चलते चर्चा में आ गए हैं। दरसअल योगी सरकार में पशुधन मंत्री ट्रेन पकड़ने के लिए लेट हो गए थे।
योगी के मंत्री धर्मपाल को पकड़नी थी ट्रेन तो कार से सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, वायरल तस्वीर पर लोग कर रहे खिंचाई#Lucknow pic.twitter.com/iZPrDtJCR0
— amrit vichar (@amritvicharlko) August 24, 2023
बताया जाता है कि लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल आ चुकी थी। ऐन वक्त पर स्टेशन पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन छूटने का डर था। ट्रेन छूटने के डर से उन्होंने अपनी कार सीधे प्लेटफॉर्म के अंदर घुसा दी। अचानक प्लेटफॉर्म में कार की एंट्री से मौके पर मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।
अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे… pic.twitter.com/v7uHWQaNi9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2023
इस घटना का फोटो और वीडियो वायरल होने पर सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा हुआ ये बुलडोजर से नहीं गए थे।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने दी सफाई
वहीं इस पूरे घटना पर मंत्री की ओर से दी गई सफाई में कहा गया है कि देर और बारिश होने के कारण कार को एस्केलेटर तक ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, मंत्री धर्मपाल सिंह की कार को रैंप से पर चढ़ाते हुए एस्केलेटर तक ले जाने की व्यवस्था की गई।
यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: पेड़ के नीचे बैठे दो लोगों को ट्रक ने कुचला, हालत नाजुक