बरेली: समाधान दिवस से सहायक अभियंता समेत चार अधिकारी रहे नदारद, डीएम को भेजी रिपोर्ट
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक ही छत के नीचे सभी विभागों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस को भी अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। शनिवार को मीरगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग समेत कई अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर एसडीएम ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी को मामले की रिपोर्ट भेजी है।
एसडीएम ने रिपोर्ट में बताया कि 19 अगस्त को एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस से लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, हाफिजगंज इंस्पेक्टर, लघु सिंचाई के सहायक अभियंता गैर हाजिर रहे। अनुपस्थित चारों ने इसको लेकर न लिखित और न ही मौखिक रूप से किसी तरह की कोई जानकारी दी है।
ये भी पढे़ं- बरेली: कलेक्ट्रेट की कई घंटे गुल रही बिजली, ट्रेजरी में कामकाज प्रभावित