बरेली: कलेक्ट्रेट की कई घंटे गुल रही बिजली, ट्रेजरी में कामकाज प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मंगलवार को हुई बारिश का असर कलेक्ट्रेट पर भी पड़ा। कई घंटे बिजली गुल रहने से ट्रेजरी में इंटरनेट सेवा ठप रही, इससे बिलों के भुगतान का कार्य प्रभावित हुआ। दोपहर बाद बिजली आने पर कार्य सुचारू रूप से हो सका।

दरअसल मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद तेज बारिश होने पर कलेक्ट्रेट की बिजली गुल हो गई। एनआईसी में बिजली नहीं होने से कोषागार में इंटरनेट सेवा ठप हो गई। इस पर जेनरेटर चलाया गया लेकिन इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हो सकी। इस वजह से 12 से 3:30 बजे तक कोषागार में बिलों के भुगतान संबंधित कार्य नहीं हो सके। 3:30 बजे के बाद बिजली आने पर कोषागार में इंटरनेट सेवा बहाल हो सकी, तब काम शुरू हो सके।

ये भी पढ़ें- बरेली: 'सोनू कालिया' से सांठगांठ पड़ी भारी...इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार