रायबरेली: मां- बेटी की मौत पर परिजनों ने एसपी ऑफिस का किया घेराव, जानें मामला

आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर फूटा पीड़ितों का गुस्सा

रायबरेली: मां- बेटी की मौत पर परिजनों ने एसपी ऑफिस का किया घेराव, जानें मामला

रायबरेली, अमृत विचार। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे कोईली गांव में हुई मां-बेटी की हुई संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन किया है। घटना में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित नाराज थे। उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञात हो कि गांव की महिला और उसकी मासूम बेटी का शव दो दिन पूर्व फंदे पर लटकता मिला था। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता को फंदे पर लटका कर मारा गया था, और उसकी एक माह की बच्ची को गला दबाकर मार गया है। पीड़ितों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। 

मंगलवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे कोहली गांव के रहने वाले मृतिका के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए विवाहिता की फांसी पर लटका कर व1 माह की बच्ची की गला दबाकर की गई हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की तथा पीड़ितों ने एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन कर तथा मामले का शिकायती पत्र देकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। 

उधर डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि घटना में मुकदमा पंजीकृत करके जांच पड़ताल की जा रही है ।जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा उस पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, तथा अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ : NHM संघ प्रतिनिधि मण्डल ने मिशन निदेशक से की मुलाकात, संविदाकर्मियों की गिनाई समस्या

ताजा समाचार

भाषा विश्वविद्यालय के नए कुलपति के सामने होंगी नई चुनौतियां, कैसे होगा छात्रों का भविष्य का उद्धार
वाहन सवार को घेर कर पीटा, चौकी के पास नोटों से भरा पर्स लूटा
लखनऊः समय से पहले छोड़ा विद्यालय तो होगी कार्रवाई, विद्यालय में रुकने की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग
शराब कारोबार: प्रवर्तन निदेशालय ने भोपाल, इंदौर समेत मध्य प्रदेश के 11 स्थानों पर की छापेमारी
रामपुर: राम-रहीम पुल के निकट 27 दुकानों का ध्वस्तीकरण, पालिका की जेसीबी ने मचाई हलचल
कराटे में लखनऊ बना ओवरऑल चैंपियन, गौतमबुद्ध नगर दूसरे और वाराणसी जिला रहा तीसरे स्थान पर