बरेली: अब ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी पर नहीं जाएगी बिजली, JE करेंगे तुरंत मरम्मत

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: गर्मी में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हों इसको लेकर मुख्यालय से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए साइट पर ही ट्रांसफार्मर में काम कराना होगा। सभी जेई को 7 बिंदुओं पर काम कराने के आदेश हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक वितरण ज्ञानेन्द्र धर द्विवेदी ने आदेश जारी किया कि बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर वितरण ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्तता कम किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ कमियों को साइट पर ही दूर कराकर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकता है।

इसको लेकर उन्होने सात बिंदु तय किए हैं। कहा गया है कि एलवी, एचवी बुशिंग और बुशिंग रॉड को चेक करके बदलवाया जाए। इसके साथ ही गैस्केट सेट बदलने का काम किया जाए। आर्किंग हार्न भी चेक करके बदला जाए। टॉप कवर के गैस्केट सेट और सिलिका जेल एवं ब्रीदर भी बदलने को कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि वितरण ट्रांसफार्मर में कमी पाए जाने पर जेई वर्कशाप को सूचित करेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: गर्मी में बढ़ी यात्रियों की सहूलियत, दिल्ली-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

संबंधित समाचार