अयोध्या: मंडल के तीन जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय की तैयारी
योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ परिषदीय विद्यालय होगें चयनित

अयोध्या, अमृत विचार। मंडल के तीन जिलों में एक-एक प्राइमरी विद्यालय को उच्चीकृत कर मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय बनाए जाने की योजना है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग कार्ययोजना तैयार कर रहा है। जिले के सर्वश्रेष्ठ प्राइमरी, उच्च प्राइमरी या कम्पोजिट स्कूल को चयन इसके लिए किया जाएगा।
इन स्कूलों के चयन के लिए विस्तृत गाइड लाइन महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद स्तर से जिलों को जारी की गई हैं। इस योजना के तहत जिला या तहसील मुख्यालय के करीब स्थित परिषदीय स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही जिले के मुख्यमार्ग से करीब होंगे।
विद्यालय परिसर में स्कूल भवन के अलावा 1300 वर्गमीटर का निर्माण योग्य रिक्त भूमि उपलब्ध होनी चाहिए। चयनित विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक कक्ष के साथ कम से कम आठ कक्ष पहले से निर्मित होने चाहिए। चयन के दायरे में आने वाले विद्यालय में न्यूनतम नामांकन 200 से ऊपर होना चाहिए। विद्यालय में भू-स्थल की उपलब्धता के आधार पर नए निर्माण कराए जाएंगे।
चयन के लिए विद्यालय में बालक-बालिकाओं के पृथक मूत्रालय और शौचालय, स्वच्छ पेयजल, हाथ धोने की सुविधा, विद्युत कनेक्शन, दिव्यांग छात्रों के लिए निर्बाध पहुंच, रसोईघर, कक्षाओं व शौचालयों का टाइलीकरण, सुरक्षित बाउंड्री समेत अन्य मानकों को भी देखा जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि अभी जिलों का चयन नहीं किया गया है, योजना के तहत स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा। इसके बाद चयन होगा।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने पीटा, एक मौत, दो गंभीर