हल्द्वानी: जागरुकता जरूरी, साइबर क्रिमिनल अपना रहे नए तरीके
क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने साइबर क्राइम पर जाहिर की चिंता

दो माह के लिए फिर से शुरू किया जा रहा है ऑपरेशन स्माइल
हल्द्वानी, अमृत विचार। साइबर क्रिमिनल घटनाओं को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके इजात कर रहे हैं और इन तरीकों से बचाना पुलिस की जिम्मेदारी है। एसएसपी पंकज भट्ट ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए अधीनस्थों से कहाकि इसके जागरुकता जरूरी है। जरूरी है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं।
कोतवाली परिसर सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने थाना प्रभारियों ने कई कड़े निर्देश देते हुए कहा, गुमशुदा की तलाश और पुनर्वास के लिए 2 माह के लिए पुनः ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। सभी गुमशुदा की सूची तैयार करें गुमशुदा की शत प्रतिशत बरामदगी और पुनर्वास कराएं। उन्होंने कहा, ऑपरेशन प्रहार की मॉनिटरिंग हर दिन की जाएगी। धोखाधड़ी के मामलों को गंभीरता लें और लूट, डकैती व हत्या के मामलों में प्रभावी विवेचना कर मुकदमों का सफल निस्तारण करें।
इसमें लापरवाही करने पर विवेचक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही वाहन चोर गैंग को चिन्हित कर कार्रवाई करें। इनामीऔर वांछितों की हर हाल में गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने एनबीडब्ल्यू और कुर्की वारंट की तामिली में वृद्धि करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतें निर्धारित समय में निस्तारित करें। इस दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ जगदीश चंद्र, एडिशन एसपी टेलीकॉम विपिन कुमार, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ लालकुआं संगीता, सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ नैनीताल विभा दीक्षित, सीओ भवाली नितिन लोहनी, सीओ ट्रैफिक संजय गर्ब्याल के अलावा सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी व पीएसी आदि मौजूद रहे।
33 अधिकारी, कर्मचारी बने एंप्लाई ऑफ द मंथ
इस माह बेहतरीन काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एंप्लाई ऑफ द मंथ चुना गया। जिसमें हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी, मल्लीताल थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह सोलंकी, एसएसआई विजय मेहता, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी जगदीप नेगी, भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, एसएसआई दीपक बिष्ट, एसआई अविनाश मौर्य, एसआई प्रियंका मौर्य, एसआई मोहम्मद आसिफ, एसआई नवीन जोशी, एसआई बबिता मेहरा, एएसआई चंदन सिंह राणा, एएसआई अंजुला जॉन, हे.कां. सुरेंद्र सिंह बथियाल, हे.कां. कमल मेहता, हे.कां. इसरार नबी, हे.कां. त्रिलोक सिंह, हे.कां. कुंदन कठायत, कां. दिनेश नगरकोटी, कां. अशोक रावत, कां. अनिल गिरी, कां. भानू प्रताप, कां. चंदन सिंह नेगी, कां. विरेंद्र गोले, कां. शाहिद अली, कां. बृजमोहन आर्य, कां. कविता थापा, कां. छाया सिंह, कां. घनश्याम रौतेला, कां. बशीधर जोशी, कां. ममता कंबोज, कां. राधिका को बेस्ट एंप्लॉई ऑफ द मंथ चुना गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।