कोलकाता: यादवपुर विवि की रैगिंग-रोधी समिति ने छात्र की मौत पर UGC को सौंपी रिपोर्ट 

कोलकाता: यादवपुर विवि की रैगिंग-रोधी समिति ने छात्र की मौत पर UGC को सौंपी रिपोर्ट 

कोलकाता। यादवपुर विश्वविद्यालय की रैगिंग-रोधी समिति ने एक स्नातक छात्र की मौत की जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों पर एक रिपोर्ट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को सौंप दी है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। समिति के सदस्यों ने 17 वर्षीय छात्र की मौत पर रिपोर्ट तैयार करने से पहले छात्रावास एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों और छात्रों से बातचीत की।

ये भी पढ़ें - न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा- न्यायिक बुनियादी ढांचे में सुधार जरूरी

पीड़ित छात्र की 10 अगस्त को मुख्य छात्रावास की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई थी। इस घटना के मद्देनजर विश्वविद्यालय द्वारा गठित एक अन्य आंतरिक जांच समिति ने भी विभिन्न लोगों के बयान दर्ज किए हैं। रजिस्ट्रार और समिति की सदस्य स्नेहमंजू बसु ने संवाददाताओं से कहा, "छात्र की मौत बेहद दुखद है।

पुलिस की जांच चल रही है और हम चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले।" उन्होंने कहा, "हमारी नीति रैगिंग को कतई बर्दाश्त नहीं करने की रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि विश्वविद्यालय इस समस्या से मुक्त रहे। हम सभी हितधारकों को विश्वास में लेकर सुरक्षा और निगरानी के मामलों पर विचार कर रहे हैं।"

यादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने सोमवार को एक आपात बैठक की और निकाय ने छात्रावास अधीक्षक के अलावा वार्डन का एक पद गठित करने की मांग की और परिसर में लोगों के प्रवेश की निगरानी जैसे कदमों की सिफारिश की।

निकाय के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा, "प्रशासन परिसर और छात्रावासों में विभिन्न गतिविधियों पर काबू पाने में नाकाम रहा है। हम मांग करते हैं कि गेट जैसे अहम स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएं।’’ स्नातक छात्र की मौत को लेकर अब तक दो विद्यार्थिंयों और एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया गया है। 

ये भी पढ़ें - सिक्किम: धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस. CM ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

ताजा समाचार

ICC Test Rankings : जसप्रीत बुमराह फ‍िर बने नंबर-1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल-विराट कोहली को बंपर फायदा
Cricket Tournament: मानवेंद्र ने दिलाई ध्रुव अकादमी को जीत, यूपी टिंबर की जीत में आतिफ चमके
नोएडा : आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी
बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार ने कहा- यह कट्टरपंथी संगठन 
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू