नैनीताल: ज्योलीकोट के पास भूस्खलन से मार्ग बाधित
On

नैनीताल, अमृत विचार। रविवार को वीरभट्टी के पास भूस्खलन होने से मलबा सड़क पर आ गया है। जिसके कारण मार्ग बाधित हो गया है और आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो गई है।
मलबा हटाने का काम शुरू हो चुका है। रास्ता बंद दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई है। उत्तराखंड के 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
आम जनता से अपील की जा रही है कि सावधानी और सतर्कता बरती जाए। वहीं, काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग भी सिमलिया बैंड के पास मलबा आने से बंद हो गया है।