अयोध्या: जेसीबी से कटी 33 और 11 हजार केवीए लाइन, कई इलाकों में बिजली गुल

अयोध्या, अमृत विचार। नव्य अयोध्या को लेकर चल रहे निर्माण कार्य लोगों के लिए बड़ा संकट बनते जा रहे हैं। निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही आम जनता को भुगतनी पड़ रही है। शनिवार को एक जगह 33 हजार केवीए लाइन और तीन जगह 11 हजार केवीए अंडरग्राउंड केबल कटने से देवकाली और साहबगंज समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने मोबाइल स्विच आफ कर लिए हैं और उप केन्द्रों के फोन लगातार बिजी आ रहे हैं। इसे लेकर लोगों में तीखा आक्रोश है।
अयोध्या-बसखारी फोरलेन निर्माण के चलते देवकाली चौराहे से आगे तक निर्माण कार्य चल रहा है। एक ओर जहां लाइन शिफ्टिंग का काम चल रहा है वहीं चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। इसके चलते शनिवार को देवकाली पुलिस चौकी के सामने से लेकर आगे तक तीन स्थानों पर अंडरग्राउंड 11 हजार केवीए लाइन टूट गई। निर्माण में लगी जेसीबी ने सड़क के किनारे से होकर गई इन लाइनों को पूरी तरह से खोद कर कई जगह से काट डाला है। स्थिति यह है कि सभी केबल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। जिसके चलते देवकाली इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।
करीब पौने बारह बजे ठप हुई आपूर्ति अभी साढ़े छह बजे तक बहाल नहीं की जा सकी है। बिजली आपूर्ति ठप होने से देवकाली और अंदर के मोहल्लों और कालोनियों में हाहाकार मचा हुआ है। छह घंटे से अधिक से बिजली न होने के कारण लोगों के इनवर्टर बोल गए हैं तो वहीं रेस्टोरेंट और होटलों को जनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि रोजाना देवकाली इलाके में चार से पांच घंटे आपूर्ति ठप होना आम बात है। वहीं जब अमानीगंज और चौक विघुत उपकेंद्र से सम्पर्क किया गया तो मोबाइल अनरिचेबल और बिजी मिलते रहें।
अमानीगंज उप केंद्र के जेई का मोबाइल स्विच आफ बताता रहा तो चौक उप केंद्र के जेई नरेश जायसवाल ने बताया कि वह उनका क्षेत्र नहीं है। फिलहाल केबल कटने और लाइन शिफ्टिंग की सूचना है। एसडीओ ने बताया वह अयोध्या में हैं। अधिशासी अभियन्ता विघुत वितरण खंड प्रथम के मोबाइल पर घंटी बजती रही लेकिन रिसीव नहीं हुआ। अलबत्ता लोग बिल शीघ्र से शीघ्र जमा करने की कालर टोन सुन चिढ़ते रहे। वहीं मौके पर काम कर रहे बिजली कर्मियों ने बताया कि अभी समय लग सकता है क्योंकि तीन जगह केबल कटी हुई है।
आचारी सगरा के पास भी 33 हजार केवीए लाइन कटी
बताया जाता है कि शनिवार दोपहर आचारी सगरा के पास खोदाई कर रही जेसीबी ने अंडरग्राउंड दर्शननगर से आई 33 हजार केवीए लाइन भी काट दी है। जिसके चलते बिजली आपूर्ति की शीघ्र बहाली की उम्मीद कम हो गई है। चौक उपकेन्द्र के जेई ने बताया कि निर्माण कार्य में लगी जेसीबी ने दो फिट से अधिक अंडरग्राउंड केबल काट दिया है। मौके पर कर्मियों को लगाया गया है शीघ्र दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां केबल कटने से अमानीगंज और देवकाली को जाने वाली लाइन भी बाधित हो गई है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : लापता शिक्षक का 10 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, सीओ से मिला शिक्षक संघ