हल्द्वानी: बारिश से कई ट्रांसफार्मर फुंके, पोल क्षतिग्रस्त

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीती रात्रि मूसलाधार बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई इलाकों में बुधवार सुबह बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।
बारिश के चलते सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, समता आश्रम गली, नैनीताल रोड, राजपुरा, तिकोनिया, बनभूलपुरा, मुखानी और ग्रामीण इलाकों में कठघरिया, गौलापार, बिठौरिया, दमूवाढूंगा समेत कई क्षेत्रों में 8 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। बारिश के चलते जगह-जगह फाल्ट और ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बिजली आपूर्ति ठप रही।
बुधवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फाल्ट ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता संजय तिवारी ने बताया कि बारिश से 7 ट्रांसफार्मर और 8 बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इससे ऊर्जा निगम को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बुधवार को भी 4 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।