लोकसभा ने की मणिपुर में सभी पक्षों से शांति बहाली में सहयोग और वार्ता की अपील 

लोकसभा ने की मणिपुर में सभी पक्षों से शांति बहाली में सहयोग और वार्ता की अपील 

नई दिल्ली। लोकसभा ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव पर मणिपुर में सभी पक्षों से शांति बहाल करने और वार्ता की अपील की। गृह मंत्री शाह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि मणिपुर में शांति बहाली के लिए इस सदन की ओर से अपील होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी कभी नहीं करते महिलाओं का अपमान, मणिपुर से ध्यान भटकाने के लिए लगाए गए आरोप: कांग्रेस

शाह ने सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए मणिपुर के मुद्दे पर सरकार की ओर से की गयी कार्रवाई का विस्तृत विवरण दिया और अपने भाषण के अंत में अध्यक्ष बिरला से प्रस्ताव पारित करने का आग्रह किया। शाह ने कहा, ‘‘मैं इस सदन के माध्यम से मणिपुर की जनता से और वहां सभी पक्षों से आग्रह करता हूं कि वार्ता करें और शांति बहाली में सहयोग दें।’’

सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में रखा जाता तो अच्छा होता। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष शुरू से मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के जवाब की मांग कर रहा है। चौधरी ने कहा, ‘‘हमें गृह मंत्री की काबिलियत पर कोई शक नहीं है, लेकिन जो जवाब जिलाधिकारी को देना है, वो कोतवाल कैसे देंगे?’’

सदन के उप नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गृह मंत्री शाह ने आज मणिपुर के मुद्दे पर अपने जवाब में विस्तार से जानकारी दी है और कल प्रधानमंत्री मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति बहाली के लिए पूरे सदन की ओर से अपील होनी चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण सदन मणिपुर की घटनाओं के बाद वहां शाति की अपील करता है। सदन से ध्वनिमत से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। 

ये भी पढ़ें - मणिपुर में लगी है आग और केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री सोए हुए हैं : अशोक गहलोत

ताजा समाचार

वापस आई तो बच्चे को मार देंगे: Kanpur में पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, डेढ़ साल का बच्चा छीना
Bareilly News : बरेली के मैजान की सीएम योगी को धमकी, Mahakumbh नहीं होने देंगे-Police ने पकड़ा आरोपी
इटावा में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- सफारी का किया जाए विस्तार, अन्य प्रजातियों को भी शामिल करने की दी सलाह...
Los Angeles में आग का तांडव, सनी लियोनी, नोरा फतेही समेत कई हस्तियों के घर तबाह, देखें दर्दनाक तस्वीरें
लखनऊ: विद्युत विभाग का अनूठा प्रयास, सेंसर वाला हेलमेट कर्मचारियों की करेगा करंट से रक्षा
Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी ने मान्यता दी, शुरू होंगे ये पाठ्यक्रम