लालकुआं: समुदाय विशेष के युवक ने छात्रा को छेड़ा, हिंदूवादियों ने थाना घेरा
घटना के बाद इलाके में तनाव, लोगों ने युवक को पीटा

भगवा रक्षा युवा वाहिनी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
लालकुआं, अमृत विचार। सुबह घर से निकली छात्रा को एक समुदाय विशेष के युवक ने छेड़ दिया। छात्रा के शोर मचाने पर इलाकाई लोगों ने उसे पीट दिया। जानकारी पर भगवा रक्षा युवा वाहिनी के लोग भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को थाने ले आए। जहां कार्रवाई में कोताही कर रही पुलिस की वाहिनी के लोगों से तीखी झड़प हुई और लोगों ने थाना घेर लिया।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह बिंदूखत्ता क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा घर से पढ़ने के लिए निकली थी। रास्ते में एक समुदाय विशेष के नाई की दुकान है। आरोप है कि इस दुकानदार ने छात्रा को छेड़ दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पीट दिया। जानकारी पर भगवा रक्षा युवा वाहिनी के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और आरोपी को थाने ले आए।
कोतवाली में कार्रवाई को लेकर पुलिस और वाहिनी पदाधिकारियों के बीच नोंकझोंक हो गई। जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर वाहिनी के लोग कोतवाली में बैठ गए। बाद में एसएसपी कार्यालय से बात करके संगठन की तरफ से इस मामले को संभाल लिया गया।
कुमाऊं मंडल प्रभारी गोपाल जीना का कहना है कि ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएघा। इसमें भगवा रक्षा युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु जोशी, महेश जोशी, गोविंद फुलारा, निशांत सुयाल, खीमा कपिल गोविंद मेहरा आदि थे।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: सम्भल गैंग से सोना-चांदी खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार