शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना, बोले- जनता देख रही है कांग्रेस की 'चुनावी भक्ति' 

शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना, बोले- जनता देख रही है कांग्रेस की 'चुनावी भक्ति' 

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए आज कहा कि जो लोग राम का नाम लेने से परहेज करते थे, वे आज कथाएं करा रहे हैं और कांग्रेस की चुनावी भक्ति जनता अच्छे से देख रही है।

चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि कांग्रेस 'कंफ्यूज' है और कुछ चीजों के लिए मजबूर है। जो लोग राम का राम लेने से परहेज करते थे, उन्हें काल्पनिक मानते थे, वो अब कथाएं और हनुमान चालीसा करा रहे हैं क्योंकि चुनाव आ रहे हैं।

उनके अंदर ही अंदर अंतर्द्वंद मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सोच रहे हैं कि वे किधर जाएं। अब उनके एक नेता ने मुख्यमंत्री के तौर पर नेता के नाम पर अपना बयान दे दिया है। कमलनाथ के नेता बनने पर सवाल उठ रहे हैं।

ऐसा लगता है कि अपने नेता होने का दावा पुख्ता करने के लिए अब कथाओं में लग गए हैं कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में पिछले तीन दिन से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा का आयोजन हो रहा था।  कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुलनाथ इसके यजमान थे। 

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी 12-13 अगस्त को करेंगे वायनाड का दौरा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: पीतल कारोबारी के घर डकैती...बंधक बनाकर 15 लाख कैश और लाखों के जेवर लूटे
‘टैरिफ’ विवाद पर मायावती ने कहा- भारत के करोड़ों गरीबों की समस्याओं का ध्यान रखे सरकार 
Kanpur: देश की पहली निजी एआई यूनिवर्सिटी उन्नाव में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2500 करोड़ की लागत से की स्थापित
'इमार्टिकस लर्निंग' से ट्रेन होंगे 40,000 पुलिसकर्मी,  पीएम मिशन कर्मयोगी की पहल
रायबरेली: मधुमक्खियों के हमले से महिला समेत चार घायल, गेहूं काटते समय झुंड ने किया हमला
कासगंज पहुंचे अजय राय बोले-यूपी बन चुका है रेपिस्ट प्रदेश...गैंगरेप पीड़िता के परिवार से भी मिले