भाजपा सांसद ने लोकसभा में पूछा- क्या सरकार चाहती है ‘गौमाता’ को राष्ट्रीय पशु की मान्यता देना?

भाजपा सांसद ने लोकसभा में पूछा- क्या सरकार चाहती है ‘गौमाता’ को राष्ट्रीय पशु की मान्यता देना?

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद ने लोकसभा में सरकार से पूछा कि क्या वह ‘गौमाता’ को राष्ट्रीय पशु के रूप में भारतीय संस्कृति के अभिन्न भाग की मान्यता देने पर विचार कर रही है। अजमेर से भाजपा के लोकसभा सदस्य भागीरथ चौधरी ने संस्कृति मंत्री से अतारांकित प्रश्न पूछा था। उनके प्रश्न के लिखित उत्तर में सोमवार को संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कोई सीधा उत्तर नहीं दिया।

ये भी पढ़ें - भारत में केवल 25 प्रतिशत कामकाजी महिलाएं ही करवा रही स्तनपान: डॉ कंवलजीत सिंह

चौधरी ने यह भी पूछा था कि क्या सरकार इस संबंध में संसद में कोई विधेयक लाने पर विचार कर रही है। उनका एक प्रश्न यह भी था कि क्या इलाहाबाद उच्च न्यायालय और राजस्थान उच्च न्यायालय ने ‘गौमाता’ को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की प्रक्रिया तेज करने का आदेश दिया है या ऐसी टिप्पणी की है?

मंत्री जी किशन रेड्डी ने उत्तर में कहा, ‘‘पशुधन विभाग की सूचना के अनुसार केंद्र और राज्यों के बीच विधायी अधिकारों के वितरण के तहत पशु संरक्षण पर कानून लाने का विशेषाधिकार राज्य विधायिका को है।’’

उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रयासों में सहयोग के लिए केंद्र सरकार का पशुधन और डेयरी विभाग राष्ट्रीय गोकुल मिशन चला रहा है जिसका उद्देश्य स्वदेशी किस्म के मवेशियों का विकास और संरक्षण है। मंत्री ने कहा कि विभाग ने गाय और गोवंश समेत पशुओं के संरक्षण के लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का गठन भी किया है। 

ये भी पढ़ें - मेवात हिंसा: गुरुग्राम जिले में हटी निषेधाज्ञा, DM ने किया आदेश जारी

ताजा समाचार