मेवात हिंसा: गुरुग्राम जिले में हटी निषेधाज्ञा, DM ने किया आदेश जारी

गुरुग्राम। हरियाणा के नूंह समेत कुछ अन्य जिलों में हिंसा और साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर गुरुग्राम जिले में लागू की गई निषेधाज्ञा आज से हटा ली गई है। जिलाधीश डाॅ यश गर्ग ने इस सम्बंध में आदेश जारी किये हैं। नूंह में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के बाद गुरुग्राम में कुछ इस तरह की घटनाएं होने पर कानून - व्यवस्था बनाये रखने के लिये गत 31 जुलाई को निषेधाज्ञा लागू की गई थी।
ये भी पढ़ें - AIPEF नौ अगस्त को मनाएगा देश भर में निजीकरण विरोध दिवस
जिले में हालात अब लगभग सामान्य हैं और स्थिति का आकलन करने और विभिन्न एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद निषेधाज्ञा हटाने के आदेश जारी किये गये हैं। आदेशों में सभी नागरिकों को सलाह दी गयी है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।
प्रशासन अपने निवासियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। शांति भंग करने के किसी भी प्रयास या सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने वालों से कानूनन सख्ती से निपटा जाएगा।
ये भी पढ़ें - गहलोत ने फिर की ‘मुख्यमंत्री पद छोड़ने’ की बात, बोले: आलाकमान का फैसला मंजूर होगा