UP Assembly Monsoon Session: बोलीं मायावती- विपक्ष सरकार के वादों और दावों की याद दिलाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा है कि सरकार आम जनहित के जरूरी मुद्दे जैसे बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, सड़क, बिजली, पानी, शांति व्यवस्था और सुरक्षा की बदहाल स्थिति पर विशेष जिम्मेदारी का परिचय दे। इन्हें लेकर लोगों का जीवन त्रस्त व अस्त व्यस्त है।
2. साथ ही, यूपी की सरकार द्वारा जनहित, जनकल्याण व विकास के मामलों में इनके धाराप्रवाह वादों एवं दावों के प्रति सदन में उत्तरदायित्व बनाने तथा इन्हें इधर-उधर के बजाय तथ्यात्मक बातें ही सदन में रखने को मजबूर करने के लिए विपक्ष द्वारा नियमों के तहत इनको बाध्य करना ज्यादा जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) August 6, 2023
इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने विपक्ष को भी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार के वादों एवं दावों की याद दिलाए। सदन में उत्तरदायित्व बनाने तथा इन्हें इधर-उधर की बजाय तथात्मक बातें ही सदन में रखने को विवश करे। नियमों के तहत इनको इन मुद्दों के लिए बाध्य करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: बारिश के चलते चरमराई विद्युत वितरण व्यवस्था, इस वजह से बंद की गई ऊंचाहार की तीन इकाइयां