मझवार आरक्षण के वादे को पूरा करे भाजपा : प्रदेश अध्यक्ष

अमृत विचार, जरवलरोड/बहराइच । निषाद पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। जन संपर्क अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताते हुए सदस्यता अभियान चला कर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं।
जरवल विकास खंड के तपेसिपाह गांव में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) का जनसंपर्क एवं सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आयोजक महेश चन्द्र निषाद रहे। मुख्य अतिथि निषाद पार्टी आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष मिठाई लाल निषाद व विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र निषाद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि निषादराज ने विपत्ति के समय भगवान राम को पार उतारा था तथा श्री राम के बाल सखा श्रृंगवेरपुर के राजा गुहराज़ निषाद ने अपनी सेना के साथ रावण राज खत्म कर लंका पर विजय दिलाई थी। निषाद पार्टी भाजपा के साथ सच्ची मित्रता निभा रही है। 2024 में भी निषाद पार्टी भाजपा के साथ लोकसभा चुनाव लड़ पुनः सरकार बनाएगी।
अब सच्ची मित्रता निभाते हुए भाजपा को मझवार आरक्षण के वादे को पूरा करना होगा। देवेंद्र निषाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद की तारीफ करते हुए मछुआ आवास योजना निषाद राज बोर्ड सब्सिडी, निषादराज सामूहिक बारात घर योजना समेत मत्स्य विभाग द्वारा संचालित दर्जनों योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।
जिला अध्यक्ष अमरनाथ निषाद ने सभी सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जुटने का आह्वान किया है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने 50 से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। जिला महासचिव पंकज कुमार निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में जनसंपर्क एवम सदस्यता अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा में पार्टी के पदाधिकारी पहुंच रहे हैं।
इस दौरान जिला महासचिव पंकज निषाद,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल निषाद, गौरी शंकर, ओम प्रकाश निषाद, संतराम, पारसनाथ, शिवकुमार, बलराम, जवाहिर लाल, सोनू, राजाराम, सुरेश समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : लंभुआ में युवक ने की डॉक्टर से अभद्रता, ओपीडी सेवाएं ठप