बरेली: हिन्दू जागरण मंच ने की कांवड़ियों की सुरक्षा की मांग, SSP को सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। कांवड़ियों पर हुए पथराव और लाठीचार्ज को लेकर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों में रोष है। जिसको लेकर आज उन्होंने कांवड़ियों की सुरक्षा की मांग की है और इस संबंध में डीजीपी को संबोधित ज्ञापन एसएसपी को देते हुए बताया इन दिनों पवित्र श्रावण मास चल रहा है। जिसमें सभी भोले भक्त पूरी शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए पूरे भक्ति भाव एवं निष्ठा से गंगा का जल लेकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। परंतु देखने में आ रहा है कि कुछ उत्पाती लोगों के द्वारा कांवड़ियों का रास्ता रोका जाता है और उन्हें परेशान किया जाता है। वहीं उनकी कांवड़ को खंडित कर उनके व्रत को तोड़ने का काम किया जा रहा है।
ऐसी दशा में उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जाना साथ ही निर्विघ्न रूप से उन्हें अपने आराध्य की सेवा करने हेतु व्यवस्था बनाना अति आवश्यक है। सावन के महीने में विगत 2 सप्ताह से बारादरी क्षेत्र में कांवड़ यात्रा को मार्ग में रोककर बरेली का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि दोनों ही कांवड़ यात्रा की स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भी यह आदेश पारित किया गया है कि कांवड़ के रास्तों पर श्रावण मास तक मीट की दुकान बंद रहेंगी, किंतु बरेली में डेलापीर रोड, किला तथा सीबीगंज बदायूं रोड पर देखने में आया है कि मीट की दुकानें खुली हुई हैं जिनसे कांवड़ियों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
ये भी पढे़ं- MJPRU: क्यूएस वर्ल्ड सस्टेनिबिलिटी रैंकिंग के लिए रुविवि ने किया आवेदन, AIRF के लिए बनेंगी समितियां