रामपुर: रायपुर गांव में तीसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा, जानिए पूरा मामला
मारपीट में प्रधान पति के भाई सहित पांच लोग हुए थे घायल
फोटो- रायपुर गांव में लोगों से घरों से निकलने की अपील करते इंस्पेक्टर शरद पवार।
रामपुर, अमृत विचार। रंजिश के चलते शनिवार को दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए थे। इस मामले में रायपुर गांव में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा। उसके बाद पुलिस लोगों से घरों से बाहर निकलने की अपील की।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी प्रधान पति जाकिर का पास के ही रहने वाले बब्बू से विवाद चला आ रहा है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे गांव से ताजियों का जुलूस निकल रहा था। प्रधान जाकिर का कहना है, इस दौरान आरोपियों ने मारपीट करते हुए गाली गलौच कर थी।
विरोध करने पर तमंचों से फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। गोली चलने के दौरान प्रधापति का भाई नईम, फुरकान, इमरान, इस्लाम और बाबू छर्रे लगने से घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बाद में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जीशान, फुरकान, रिजवान, तौफीक, दिलशाद, इरफान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। जिसमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस पकड़ने के लिए उनके घर पर दबिश दे रही है। सिविल लाइन इंस्पेटर शरद पवार ने बताया कि रायपुर गांव में पुलिस तैनात है। पुलिस लगाातार लोगों से घर से बाहर निकलने की अपील कर रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रेनों में चोरियां नहीं रोक पा रही जीआरपी, पिछले दो महीने में 26 मामले दर्ज