लखीमपुर खीरी: कोहरा गहराते ही सक्रिय हो गया चंदन तस्कर गिरोह, ओयल में दो पेड़ काटे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ठंड के दिनों में एसपी, सीएमओ और डीएफओ आवास से तस्कर काट चुके हैं कई पेड़

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सर्दी का मौसम आते ही जिले में चंदन तस्कर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। घने कोहरे में गिरोह के सदस्य पेड़ों को अपना निशाना बनाने लगे हैं। शनिवार की रात चोर थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल देहात के गांव साड़ीनामा से दो चंदन के पेड़ काटकर चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। चोरी से पेड़ काटे जाने की तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
  
सर्दियों के मौसम में सुबह और शाम होते ही तराई का यह जिला कोहरे की चादर में लिपट जाता है। कड़ाके की सर्दी और कोहरे में चोरी, लूट, राहजनी और डकैती जैसी गंभीर आपराधिक घटनाओं के साथ चंदन के पेड़ों के चोरी से काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। वैसे तो जिले में चंदन के पेड़ बहुतायत संख्या में थे, लेकिन तस्करों की ऐसी नजर लगी कि जिले में चंदन के पेड़ काफी कम संख्या में बचे हैं।  पिछले साल दिसंबर और जनवरी के बीच ओयल से करीब पांच पेड़ तस्कर चोरी से काट कर ले गए थे। इस बार भी ठंड के दस्तक देते ही गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गए हैं। ओयल देहात के गांव साड़ीनामा निवासी बलवीर सिंह और राकेश सिंह का पेड़ चोरी से काट ले गए। दोनों पेड़ घरों से महज 150 मीटर के दायरे में खडे थे। पेड़ काटे जाने की जानकारी सुबह होने पर कस्बे में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस चंदन तस्करों की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार