लखनऊ: सोशल साइट पर शादी का झांसा देकर युवती से हड़पे 2.12 लाख, केस दर्ज

लखनऊ/ काकोरी, अमृत विचार। पारा थाने में एक युवती ने लिखित शिकायत देते हुए जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मु़कदमा दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए एक युवक ने उसे अपने जाल में फंसाया। फिर ज्वैलरी खरीदने का झांसा देते हुए उससे 2.12 लाख रुपये हड़प लिए। ठगे जाने पर पीड़िता ने आरोपित के नंबर की जांच कराई तो पता चला कि वह नाम पाकिस्तान का है। हालांकि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है।
पारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत डूडा कॉलोनी नरपत खेड़ा निवासी क्रांति रावत ने बताया उसके पिता ई-रिक्शा चालक हैं। कुछ समय पहले उसकी फेसबुक आईडी पर रवि शर्मा के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद आरोपित उससे बातचीत करने लगा। ठगी नीयत से आरोपित ने उसका वाट्सएप नबंर हासिल कर लिया।
इसके बाद दोनों वाट्सएप पर चैटिंग करने लगे। इसी बीच आरोपित ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा। इस पर युवती ने हामी भर दी। तब जालसाज ने उसके मोबइल पर कुछ ज्वैलरी की तस्वीरें भेज इसे खरीदने के लिए उससे 2.12 लाख रुपये भेजने को कहा। पीड़िता ने बताया कि जालसाज के बहकावे में आकर उसके बताए गए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये मिलने के बाद आरोपित ने युवती नंबर ब्लॉग कर दिया।
ठगे जाने के बाद पीड़िता ने आरोपित के नंबर की जांच कराई तो पता चला कि जिस नंबर से आरोपित उसे कॉल करता था। वह भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ ससुंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:-उमेशपाल हत्या कांड: अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र को एसटीएफ ने लखनऊ से किया गिरफ्तार