बिजनौर : बुरी फंसी जमीला खातून उर्फ पूजा शर्मा, हिंदू बनकर करती थी मुस्लिम लड़कों से निकाह, जानें पूरा मामला

बिजनौर : बुरी फंसी जमीला खातून उर्फ पूजा शर्मा, हिंदू बनकर करती थी मुस्लिम लड़कों से निकाह, जानें पूरा मामला

बिजनौर। बिजनौर में कोतवाली देहात पुलिस ने मुस्लिम लड़कों को झूठे मुकदमे में फंसा कर पैसों की मांग करने वाली महिला को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। यह महिला अपने साथियों के साथ मिलकर पहले लोगों के खिलाफ झूठी एफआईआर लिखाती थी और बाद में उनसे समझौते के नाम पर अवैध वसूली करती थी। यह नहीं, फर्जी आधार कार्ड के नाम पर अपना नाम पूजा शर्मा बताती थी। जबकि असली नाम जमीला खातून है। इसकी पूरी सच्चाई जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से मोबाइल फोन, पैन कार्ड और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ-साथ वोटर कार्ड की कॉपी भी बरामद की है।

थाना कोतवाली देहात में 6 जुलाई को पूजा शर्मा पुत्री स्वर्गीय राजीव शर्मा निवासी महावीर कॉलोनी तिलक नगर दिल्ली की ओर से शिकायत दी गई। इसमें फरियादी महिला ने कहा, उसका निकाह 29 मई 2023 को बिजनौर के अकबराबाद निवासी एहतेशाम पुत्र मोहम्मद फरीद के साथ हुआ था और वो मुझे छोड़ कर कहीं चला गया है। अब शौहर के माता-पिता मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जब पुलिस ने मुकदमे की विवेचना की तो पता चला कि पूजा शर्मा का असली नाम जमीला खातून पुत्री रजब अली है और वह नई दिल्ली की रहने वाली नहीं है, बल्कि असम के कस्बा नालबरी सीलबोरी थाना डलगांव जिला दारंग की रहने वाली है।


जांच के दौरान महिला पास से जमीला खातून के नाम से बना पैन कार्ड, बैंक खाता और वोटर निर्वाचन कार्ड भी बरामद हुए। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि पूजा शर्मा उर्फ जमीला खातून फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग कर देहरादून के पटेलनगर थाने में भी दो केस दर्ज करा चुकी है। पहला मामला सोनू राजपूत उर्फ जहीर अहमद और दूसरा मुकदमा नौशाद कुरैशी पुत्र जहीर कुरैशी के खिलाफ दर्ज कराया। इसमें उसका साथ उसके साथी सलमान अमजद, जहीर, आसिफ और खालिद ने दिया, जो गिरोह बनाकर अवैध रूप से धन की मांग करते थे। अकबराबाद निवासी मोहम्मद फरीद से भी उपरोक्त द्वारा धन की मांग की जा रही थी। न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही थी।

 

य भी पढे़ं : बिजनौर : कोर्ट मैरिज करने पहुंचे युवक-युवती, अधिवक्ताओं और परिजनों के बीच हाथापाई... हंगामा

ताजा समाचार

शेयर बाजार में दिखा पहलगाम हमले का असर: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 24000 के स्तर से नीचे, जानिए विशेषज्ञों की राय...
शाहजहांपुर में चेकिंग अभियान जारी, बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पर 15 बाइकों का चालान
PAK रेंजर्स के कब्जे में BSF का जवान, पिता ने कहा- परिवार बेटे की वापसी का कर रहा बेसब्री से इंतजार
लखीमपुर खीरी: पूर्व प्रधान ने भाजपा नेता पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे मंडल महामंत्री
बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी आग में फंसी मां-बेटी- सीढ़ी लगाकर उतारा गया, तीन दमकल ने एक घंटे में पाया काबू 
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हवलदार को दी गई श्रद्धांजलि