Asian Games : गोलपोस्ट के पास मौकों को भुनाना होगा, महिला फुटबॉल टीम के कोच Thomas Dennerby ने कहा

Asian Games : गोलपोस्ट के पास मौकों को भुनाना होगा, महिला फुटबॉल टीम के कोच Thomas Dennerby ने कहा

चेन्नई। भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य को थॉमस डेनेरबी ने कहा कि टीम को एशियाई खेलों और एशियाई क्वालीफाइंग चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मौकों को गोल में बदलने के साथ ‘एटैकिंग थर्ड (गोल पोस्ट के सामने)’ में अपने खेल में सुधार करना होगा। डेनेरबी ने कहा, ‘‘ हमें गोल पोस्ट के करीब अपने मौके को भुनाना होगा। हमने हाल के मैचों में गोल करने के बहुत सारे मौके बनाये अधिक गोल नहीं कर पाए।’’ 

डेनेरबी ने एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) की वेबसाइट से कहा कि उनकी टीम को भी अपनी रक्षात्मक संरचना को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें रक्षापंक्ति को मजबूत करने के लिए भी कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है। हमारी रक्षापंक्ति अभी अच्छा काम कर रही है और हमने ओलंपिक क्वालीफिकेशन में दो मैचों के लिए कोई भी गोल नहीं होने दिया। जब हम ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तैयारी कर रहे थे तो हमने मैत्री मैचों में गोल करने के आसान मौकों को गंवा दिया था। यह टीम के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम को जवाबी हमला करने के मामले में बेहतर करना होगा। 

उन्होंने कहा, अगर की रक्षापंक्ति मजबूत रहती है तो हम जानते हैं कि हम मजबूत टीमों के खिलाफ भी हमेशा मौके बनाते हैं। हमें जवाबी हमला तेज करना होगा लेकिन ऐसा तभी होगा जब हम अनुशासित होकर काम करेंगे और अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत रखेंगे। मुझे लगता है कि अगर थोड़ा सा किस्मत का साथ मिला तो यह टीम क्वालीफिकेशन में आगे बढ़ सकती है। भारत को एशियाई खेलों के ग्रुप बी में चीनी ताइपे और थाईलैंड के खिलाफ रखा गया है, ओलंपिक क्वालीफायर में उसका मुकाबला उज्बेकिस्तान से होगा, जबकि जापान और वियतनाम इस ग्रुप में अन्य टीमें हैं। 

डेनेरबी ने कहा कि भारतीय टीम मुश्किल ग्रुप में है और उसके लिए ग्रुप चरण से आगे बढ़ना आसान नहीं होगा। उन्होंने हालांकि कहा कि मजबूत रक्षापंक्ति और मौकों को भुनाकर टीम बेहतर परिणाम हासिल कर सकती है। कोच ने कहा, जब हम वहां पहुंचेंगे तो हमें पहले दिन से ही उसके साथ रहना होगा। जब हम भुवनेश्वर पहुंचेंगे, तो हमें एक ऐसी टीम बनने के लिए मानसिक रूप से तैयार होना होगा जो अगले दौर में पहुंचेगी। निःसंदेह, हमें शारीरिक, तकनीकी और रणनीतिक रूप से भी तैयारी करनी होगी।

ये भी पढ़ें : Team India : जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट, भारतीय टीम में जल्द करेंगे वापसी...BCCI सचिव जय शाह ने किया कंफर्म

ताजा समाचार

Bareilly: 2600 करोड़ का हाउस टैक्स दबाए बैठे हैं लोग, वेतन फंसा तो 200 भवनों की कुर्की का नोटिस
कानपुर के सचेंडी में गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत...रिसाव से गैस लीकेज होने लगी, लगा जाम
कानपुर में Cyber ठगों का बड़ा कारनामा: पंचायत सचिव की आईडी हैक कर 54 प्रमाणपत्र बनाए...सभी सचिवों को किया गया सचेत
रडार पर डबल सवारी सिंगल हेलमेट, पीक आवर्स में यातायात संभालेगी सीपीयू
कानपुर में टीचर के उलाहना देने पर नौवीं के छात्र ने दी जान: परिजनों का आरोप- पढ़ाई में कमजोर होने का ताना देती थी शिक्षिका...सहपाठी भी चिढ़ाते थे
Republic Day 2025: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में होंगे मुख्य अतिथि