Guru Randhawa का नया Song 'यू टॉकिंग टू मी?' रिलीज़, टोरंटो की सबसे ऊंची इमारत पर चढ़कर गाना गाते दिखे Singer

Guru Randhawa का नया Song 'यू टॉकिंग टू मी?' रिलीज़, टोरंटो की सबसे ऊंची इमारत पर चढ़कर गाना गाते दिखे Singer

मुंबई। जानेमाने गायक गुरु रंधावा का नया गाना 'यू टॉकिंग टू मी?' रिलीज़ हो गया है। 'यू टॉकिंग टू मी? 'गाना भूषण कुमार द्वारा निर्मित किया गया है।भूषण कुमार ने कहा, गुरु हमारे म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। वे हमेशा अपने श्रोताओं के समक्ष कुछ अनोखा पेश करने की कोशिश करते हैं।

https://www.instagram.com/p/CvOrI7jsCLs/

 और इस बार भी उन्होंने 'यू टॉकिंग टू मी?' के साथ अपने संगीत को एक पायदान ऊपर ले लिया है और मुझे यकीन है कि संगीत प्रेमी इस ट्रैक का आनंद लेंगे। गुरु रंधावा ने कहा, रॉबर्ट डी नीरो मेरे पसंदीदा में से एक रहे हैं। जब मैंने 'यू टॉकिंग टू मी?' बनाने का फैसला किया, तो ऐसा लगा जैसे यह महान को ट्रिब्यूट देने का सही मौका है।

https://www.instagram.com/p/CvNhwqYv6Y9/

 साथ ही मैं अपने प्रशंसकों के समक्ष कुछ नया और रोमांचक भी लाना चाहता था। जैसे ही इस गाने का पहला बीट रिलीज़ किया गया तब से ये एहसास हो गया था कि इस गाने में अनकंडीशनल फील और वाइब है। इस गाने को सभी लोग एंजोय करेंगे। म्यूजिक प्रोडूसर ट्रिप बिट्स ने गुरु रंधावा के सिग्नेचर स्टाइल को ट्रैप म्यूजिक के एलिमेंट के साथ बखूबी कंबाइन किया है। 

उन्होंने कहा,गुरु के यूनिक स्टाइल को ट्रेप म्यूजिक के साथ मिश्रित करने से हमें एक ऐसा ट्रैक तैयार करने में मदद मिली जो कंटेम्प्ररी म्यूजिक की सीमाओं को आगे बढ़ाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस गाने को ज़रूर पसंद करेंगे। 'यू टॉकिंग टू मी?' अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ें:- Philippines: झील में यात्री नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई

ताजा समाचार

हाथरस: बाइक और स्कूटर की टक्कर में दो भाइयों समेत तीन की मौत, घर में कोहराम
Kanpur: घाटमपुर पावर प्लांट का उद्घाटन कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, अभी दो यूनिटों पर चल रहा है काम, जल्द हो जाएगा पूरा
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते खुद ‘पंक्चर’ हुई कांग्रेस, केशव प्रसाद मौर्य ने किया कटाक्ष
बहराइच में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस की टक्कर से ऑटो सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कई घायल
UP सहायक आचार्य परीक्षा 2025: प्रयागराज, लखनऊ, और वाराणसी समेत इन 6 जिलों आयोजित होगी परीक्षा, जानें पूरा शेड्यूल
China–Nepal Relations : चीन से नेपाल को जोड़ने वाली रेललाइन पर तेजी से हो रहा है काम