लखीमपुर खीरी में पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या

लखीमपुर खीरी। जमीन के विवाद में पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बचाने आए बेटे को भी दबंगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है। पूर्व विधायक की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस …
लखीमपुर खीरी। जमीन के विवाद में पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बचाने आए बेटे को भी दबंगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है। पूर्व विधायक की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के त्रिकोलिया पढुआ निवासी निरवेन्द्र मिश्रा दो बार निर्दलीय तथा एक बार सपा से विधायक रह चुके हैं, जिनका पलिया निवासी समीर गुप्ता, राधे श्याम गुप्ता पुत्र किशनलाल गुप्ता से जमीन का विवाद चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया राधेश्याम गुप्ता अपने अन्य साथियों के साथ उक्त विवादित जमीन को जोतने आये थे जहां पर पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्रा अपने समर्थकों के साथ पहले से मौजूद थे। इस दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक व मारपीट होने लगी तभी पूर्व विधायक की तबियत खराब हो गयी, उन्हें उपचार के लिए पलिया स्थित डॉ. कपूर के यहां लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के बाद डीएम एसपी मौके पर पहुंच गए हैं और आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।