खटीमा: छात्रा से छेड़छाड़ के प्रयास का आरोपी प्रवक्ता गिरफ्तार
On

खटीमा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने राइंका झनकट में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के प्रयास के आरोपी अंग्रेजी प्रवक्ता नफीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को आर्दश राजकीय इंटर कॉलेज झनकट में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के प्रयास के आरोप में कोतवाली में सितारगंज के ग्राम पंडरी निवासी प्रवक्ता आरोपी नफीस अहमद के खिलाफ पॉस्को एक्ट में नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।
नानकमत्ता थाने की एसआई मंजू पवार, खटीमा कोतवाली पुलिस के एसआई पंकज सिंह महर ने आरोपी प्रवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है।