हल्द्वानी: फिल्टर प्लांट से बंद रही 5:30 घंटे पानी की आपूर्ति, लोग परेशान

हल्द्वानी, अमृत विचार। शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट से शनिवार को सुबह 6 बजे से 11.30 बजे तक पानी की आपूर्ति ठप रही। इस कारण घरों में पानी नहीं मिल पाया। बारिश के कारण गौला बैराज में सिल्ट के साथ ही अन्य गंदगी भी आ रही है इस कारण बैराज के गेट को सफाई के लिए खोला जा रहा है।
पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट के इंचार्ज सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि बारिश के कारण गौला से भारी मात्रा में सिल्ट आ रहा है जिससे गौला बैराज से प्लांट को पानी की आपूर्ति बंद की जा रही है।
वहीं सहायक अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया कि जल संस्थान प्रतिदिन 15-20 टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति कर रहा है। विभागीय टैंकरों के साथ ही प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से पानी बांटा जा रहा है।
शनिवार सुबह बारिश के बाद गौला का उच्चतम डिस्चार्ज जलस्तर 12409 क्यूसेक रहा। शाम तक यह गिरकर 2 हजार क्यूसेक से नीचे रहा। गौला बैराज के इंचार्ज मनोज तिवारी ने बताया कि शनिवार को सुबह 6 बजे बैराज के गेट खोल दिए गए थे और 9:30 बजे बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि बारिश में सिल्ट के साथ ही भारी गंदगी आ रही है इस कारण सफाई के लिए गेट खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गेट खोलने से पूर्व जल संस्थान को इसकी सूचना दी जाती है।
आस्था विहार के बाद दो और ट्यूबवेल खराब होने से बढ़ी परेशानी
आस्था विहार के बाद अब कुसुमखेड़ा और महिला डिग्री कॉलेज स्थित ट्यूबवेल भी खराब हो गया है। एक तरफ बारिश के कारण सिल्ट आने से पानी की आपूर्ति प्रतिदिन बंद की जा रही है वहीं दूसरी तरफ ट्यूबवेल खराब होने का सिलसिला लगातार जारी है। इस कारण शहर के अधिकांश घरों को पानी नहीं मिल रहा है।
शनिवार को कुसुमखेड़ा और महिला डिग्री कॉलेज का ट्यूबवेल खराब हो गया जबकि आस्था विहार का ट्यूबवेल खराब हुए तीन दिन से अधिक बीत चुके हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया कि आस्था विहार के ट्यूबवेल को ठीक किया जा रहा है और 4-5 दिनों में ठीक कर लिया जाएगा जबकि शनिवार को खराब हुए ट्यूबवेल को भी ठीक करने की कार्यवाही की जाएगी।