बहराइच : दीवार फांदकर घर में घुसे चोर, तीन मकानों से लाखों की चोरी  

बहराइच : दीवार फांदकर घर में घुसे चोर, तीन मकानों से लाखों की चोरी  

राजीचौराहा/ बहराइच, अमृत विचार। हरदी थाना क्षेत्र में चोरों ने शुक्रवार रात तीन मकानों से नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

हरदी थाना क्षेत्र के पचदेवरी ग्राम पंचायत के मजरा चुरईपुरवा गांव में चोरों ने शुक्रवार रात को जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने गांव निवासी उमेश शुक्ला पुत्र देवी प्रसाद के मकान में घुस गए। इसके बाद चोरों ने 22 हजार रुपए नकदी, जेवरात, बर्तन की चोरी की। इसके बाद चोरों ने पड़ोसी सर्वेश अवस्थी पुत्र जंगूलाल के मकान में आठ हजार रूपये नकदी, सोने और चांदी के जेवरात और जलील पुत्र बकस के यहां से 15 हजार रूपये नकदी, जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी की। तीन मकान से दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरों ने चोरी की। 

पीड़ितों ने शनिवार सुबह थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। निरंतर हो रही चोरियों से गांव के लोग दहशत में हैं। सभी मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पुलिस टीम से जांच करवाई कराई जा रही है जिसके बाद केस दर्ज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें -बलरामपुर: नेपाली लड़कियों के साथ गैंगरेप के दोषी तीन युवकों को उम्रकैद, एक को सात वर्ष की सजा

ताजा समाचार

Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली
Ambedkar Nagar murder: कनपटी पर पिस्टल सटा BSc छात्रा की गोली मारकर हत्या, बाइक से पीछा कर रहे थे हत्यारे
पुलिस के ‘बाज’ रखेंगे अपराधियों पर नजर, तैयार करेंगे डोजियर : पुलिस कमिश्नर ने 51 ईगल मोबाइल का किया गठन
प्रयागराज : आर्य समाज द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र बेकार कागज नहीं