बरेली: बकरी के घास खाने पर मचा हंगामा, दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा...देखें वीडियो
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। एक बकरी ने कब्रिस्तान में घास खा ली उसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया। युवक ने नशे में परिवार संग बकरी मालिक की बेटी के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की। जब इसका विरोध किया तो 80 लोगों की भीड़ ने पीड़िता के परिवार को बीच सड़क जमकर पिटाई लगा दी। किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
बरेली: बकरी के घास खाने पर मचा हंगामा, दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा pic.twitter.com/80LwmbAjfl
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 21, 2023
बारादरी क्षेत्र निवासी युवती ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पिता की बकरी क्षेत्र के कब्रिस्तान में घुस गई और घास खा ली। यह देख एक युवक गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर वह अपने बेटों के साथ शराब के नशे में गुरुवार रात युवती के घर में घुस आया। युवती घर में अकेली थी बाकी सदस्य खाना खाने के बाद टहलने गए थे। आरोपियों ने छेड़छाड़ की।
घर पहुंचे युवती के परिवार वालों ने विरोध किया तो आरोपियों ने करीब 80 लोगों को बुला लिया और पीड़िता के परिवार के साथ बीच-सड़क मारपीट की। कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रात में ही युवती थाने पहुंची तो उसे सुबह तहरीर देने की बात कहकर लौटा दिया। युवती ने बताया कि आरोपी तहरीर देने पर धमकी दे रहे है। उन्होंने शुक्रवार सुबह एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: विकलांग की संपत्ति पर बिगड़ी परिवार की नियत, जिलाधिकारी से की शिकायत