हल्द्वानी: यूनियन वाले ई-रिक्शा-ऑटो से कर रहे अवैध वसूली

हल्द्वानी: यूनियन वाले ई-रिक्शा-ऑटो से कर रहे अवैध वसूली

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीएम वंदना ने गुरुवार को नैनीताल रोड स्थित कैंप कार्यालय में जन समस्याओं पर सुनवाई की। 
हल्दूचौड़-जयराम दीना की ग्राम प्रधान हेमा जोशी ने बताया कि हल्दूचौड़-जयराम मार्ग क्षेत्रवासियों के आवागमन का एक महत्वपूर्ण मार्ग है।

यह मार्ग अतिक्रमण के कारण अत्यंत संकीर्ण हो चुका है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। इस पर डीएम ने लोनिवि मुख्य अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।  प्रेमपुर लोश्ज्ञानी के ग्राम प्रधान भूपाल सिंह बोरा ने बताया कि छड़ायल चौराहे के पास रुद्रपुर बाइपास के बायीं ओर 11 केवी क्षमता की हाईटेंशन लाइन को दायीं ओर से मोड़ दिया है।

लगभग 20 आवासीय मकानों, कई दुकानों व खेतों से गुजर रही है। जिससे भविष्य में अनहोनी का खतरा बना हुआ है। उन्होंने हाईटेंशन लाइन को रोड के किनारे अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की। इस पर विद्युत ईई को एक सप्ताह में आख्या देने को कहा। जसवीर उत्तराखंडी ने बताया कि रामपुर रोड आटो यूनियन मालिक चालक कल्याण समिति निकट सरगम सिनेमा रामपुर रोड हल्द्वानी का पंजीकरण वर्ष 2016-17 में हुआ है।

पिछले कई वर्षों से सांय 4 बजे से प्रतिदिन ई-रिक्शा व ऑटो से 20-30 रुपये सुविधा शुल्क यूनियन वसूल रही है जो कि पूरी तरह अवैध है। डीएम ने आरटीओ व सीओ हल्द्वानी को कार्यवाही के निर्देश दिए। इंदिरा नगर वार्ड नंबर 14 की रहने वाली महिला लालती  साहू ने डीएम से गुहार लगाई थी कि वह आर्थिक तौर पर कमजोर है और उसका कान का पर्दा खराब है।

डॉक्टर ने कान की मशीन लगाने के लिए कहा है लेकिन वह मशीन नहीं खरीद सकती है। इस पर डीएम ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश किया था। इसके बाद जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बेस हॉस्पिटल ने महिला के कान की मशीन प्रदान की है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल आदि मौजूद थीं।

 

ताजा समाचार