रायबरेली: नहर की पटरी पर एक साथ मृत मिलीं सात गायें, इलाके में मचा हड़कंप
खेतों में पड़ी कीटनाशक दवा के प्रभाव से मौत की संभावना

रायबरेली ,अमृत विचार। बछरावां थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल की पटरी पर गुरुवार की सुबह एक साथ सात गायों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सा विभाग को सूचना देकर कार्रवाई कराई है। संभावना जताई जा रही है कि खेतों में डाली गई कीटनाशक जहरीली दवा को खाने के कारण गायों की मृत्यु हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मामला बछरावां थाना के गांव हरदोई गांव के पास शारदा नहर पटरी की है। गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीण नहर की पटरी की तरफ गए थे। तभी वहां पटरी पर एक साथ कई गायों को मृत पड़े देखा, तो हड़कंप मच गया। पटरी पर कुल 7 गायों के शव पड़े हुए थे। गायों के शवों पर कोई प्रत्यक्ष चोट के निशान भी नहीं थे। मामले की खबर फैलते ही आस-पास के गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को देखा और उसके बाद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाकर पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। मृत गायों के शवों को देखने के बाद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने संभावना जताई है कि किसी खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया था।
उसमें पहुंचकर इन गायों ने घास या फसल को चरा है ।जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई है। फिलहाल पशु चिकित्सा विभाग गायों के शवों का पोस्टमार्टम करा रहा है। कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि नहर की पटरी पर 7 गायों के पड़े शव पड़े होने की सूचना मिली है ।पशु चिकित्सा विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। घटना की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: बस ने मारी आटो रिक्शा को टक्कर, चार की मौत, पांच अन्य घायल