बहराइच : खाद और बीज के दुकानों पर छापा, सात का लाइसेंस निलंबित

अमृत विचार, बहराइच । जिला कृषि अधिकारी की टीम ने मोतीपुर तहसील क्षेत्र में संचालित खाद और बीज के दुकानों पर बुधवार को छापेमारी की। अनियमितता मिलने पर सात दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। जबकि चार दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा, हरखापुर, गंगापुर, पारसीपुरवा, अमृतपुर गिरगिट्टी और नैनिहा में संचालित खाद और बीज की दुकानों पर बुधवार को जिला कृषि अधिकारी ने छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गंगापुर में संचालित गौतम खाद बीज भंडार, सनोज खाद भंडार, चंद्रशेखर खाद भंडार और मौर्या खाद बीज भंडार की दुकान, आदर खाद बीज भंडार अमृतपुर नीरज धनगर हरखापुर और राजकिशोर परसीपुरवा का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यहां पर बिना पास मशीन के ही खाद की बिक्री की जा रही थी। रजिस्टर दुरुस्त नहीं मिला, जिस पर कार्रवाई की गई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत उर्रा बाजार में संचालित दिनेश खाद भंडार रामनिवास, राम नरेश गुप्ता और राहुल मिश्रा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा जवाब सही नहीं मिला तो उनके लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद के आठ नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बहराइच : ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत