गरमपानी: ठेकेदार की लापरवाही से चेकडैम धराशाई होने का आरोप
सुरक्षा कार्य ध्वस्त होने से खैरना क्षेत्र को बढ़ गया खतरा

लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग बुनियाद के नीचे खुदाई से कमजोर हुए बाढ़ सुरक्षा कार्य
गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना क्षेत्र के पीछे बहने वाली शिप्रा नदी क्षेत्र में चैक डैम धराशाई होने से खतरा बढ़ गया है। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया की कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने बीते वर्ष बनाए गए चैकडैम की बुनियाद खोद डाली जिस कारण नदी का बहाव बढ़ने से चैक डैम धराशाई हो गए। लोगों ने मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
बीते मंगलवार को मूसलाधार बारिश के बीच उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी का वेग अचानक बढ़ गया। एकाएक वेग बढ़ने से क्षेत्र के बासिदे दहशत में आ गए। लोग घरों से बाहर निकल आए। शाम के वक्त नदी क्षेत्र में पिछले वर्ष बनाए गए चेकडैम धराशाई हो गए। चेकडैम के धराशाई होने से बाढ़ का पानी आबादी की ओर घुसने का खतरा बढ़ गया है।
क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया की वर्तमान में किए जा रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यो के ठेकेदार ने बीते दिनों चेकडैम की बुनियाद खोद डाली। जिससे अब नदी के वेग ने चेकडैम गिरा डाले हैं। सुरक्षा कार्य के धराशाई होने से बाजार क्षेत्र को खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने भी लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की पुरजोर मांग उठाई है।