दिल्ली। राहत शिविरों में आंखों में जलन और त्वचा पर एलर्जी के मामले ज्यादातर आ रहे हैं सामने 

दिल्ली। राहत शिविरों में आंखों में जलन और त्वचा पर एलर्जी के मामले ज्यादातर आ रहे हैं सामने 

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि आंखों में जलन और त्वचा एलर्जी के मामले ज्यादातर राजधानी के कुछ हिस्सों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के राहत शिविरों से सामने आ रहे हैं। भारद्वाज ने यहां दिल्ली सरकार के एक अस्पताल पहुंचने के बाद पत्रकारों से यह भी कहा कि शहर के सभी सरकारी विभागों को स्थिति पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें - चिराग पासवान ने की अमित शाह से मुलाकात, सीट के बंटवारे की हुई कवायद

भारद्वाज ने कहा कि उफनती यमुना के कारण आई बाढ़ से पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, "बाढ़ के बाद डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के मामले बढ़ने का डर है। लेकिन फिलहाल यह प्रवृत्ति देखने को नहीं मिल रही है। आंखों में जलन और त्वचा पर एलर्जी के ज्यादातर मामले राहत शिविरों से सामने आ रहे हैं।"

दिल्ली में यमुना नदी के जल स्तर में फिर से मामूली वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर भारद्वाज ने कहा कि पिछले दो दिन में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है और अब नालों का पानी भी नदियों में जा रहा है इसलिए उसका जल स्तर थोड़ा बढ़ गया है। दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर सोमवार को थोड़ी वृद्धि के साथ 205.58 मीटर पर दर्ज किया गया जबकि एक रात पहले जल स्तर 205.52 मीटर पर था।

दिल्ली के मंत्री ने कहा, ‘‘हमने हथिनीकुंड बैराज पर आंकड़े मांगे हैं।’’ यह नदी पिछले सप्ताह से उफान पर है और बुधवार को इसका जलस्तर 1978 में बने 207.49 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 207.71 मीटर पर पहुंच गया था, जिससे दिल्ली के कई अहम हिस्सों में बाढ़ आ गई थी। 

ये भी पढ़ें - नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा-  विपक्ष के एकजुटता का कदम स्वागत योग्य, लोकतंत्र में सत्ता साझेदारी की जरूरत

ताजा समाचार

बदायूं : 'तुम्हारा बेटा रेप के आरोप में पकड़ा गया है'...झांसा देकर साइबर ठगों ने ट्रांसफर करा 35 हजार
Kanpur में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा: रास्ते में रोककर दबंग ने की छेड़छाड़, कपड़े फाड़े, राहगीरों के टोकने पर धमकी देकर भागा
शाहजहांपुर: नहीं जमा किया हाउस और वॉटर टैक्स तो 11 बकायदारों के प्रतिष्ठान सील
बाराबंकी: धरने में तबीयत बिगड़ने के बाद किसान की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया धरना
मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टीम लीडर ने किया रेप
बदायूं: सपा सांसद बोले-भाजपा के मंत्रियों ने दल के मुद्दों से ऊपर उठकर की बात