अमरनाथ यात्रा: मार्ग पर पत्थर गिरने से महिला तीर्थयात्री की मौत

अमरनाथ यात्रा: मार्ग पर पत्थर गिरने से महिला तीर्थयात्री की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा मार्ग के संगम शीर्ष पर शनिवार को पत्थरों के गिरने की घटना में एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई और जम्मू-कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीम (एमआरटी) के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतक तीर्थयात्री की पहचान लक्ष्मी नारायण की बेटी उर्मिलाबेन (53) के रूप में हुई है जो अमरनाथ मार्ग पर संगम टॉप और निचली गुफा के बीच पत्थर गिरने गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण, संसद में नहीं करेगी केंद्र के अध्यादेश का समर्थन 

घायल महिला का बचाने की कोशिश कर रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस की दो सदस्यीय माउंटेन रेस्क्यू टीम, (एमआरटी) जिसमें वरिष्ठ ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद सलेम और मोहम्मद यासीन शामिल थे, के दोनों सदस्य भी ऑपरेशन के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल महिला तीर्थयात्री ने बाद में दम तोड़ दिया। यात्रा ड्यूटी पर तैनात घायल पुलिस कर्मियों को सेना की ओर से एक निजी हेलीकॉप्टर से निकाला गया।

खराब मौसम के कारण रविवार को अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई। मार्ग में कई स्थानों पर बारिश के बीच फिसलन भरी स्थिति के कारण किसी भी तीर्थयात्री को नुनवान और बालटाल आधार शिविरों से गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने तीर्थयात्री की मौत पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। डीजीपी ने दोनों पुलिसकर्मियों की प्रतिबद्धता की सराहना की और त्वरित निकासी में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

ये भी पढ़ें - रेलवे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 35 डीआरएम बदले

ताजा समाचार

पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए संदिग्ध आतंकवादियों के शव ले जा रही एंबुलेंस सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त
आज का राशिफल। 25 दिसंबर, 2024
कानपुर में सेवानिवृत्त चीफ मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट किया: मनी लान्ड्रिंग का लगाया आरोप, NSA की कार्रवाई का दिखाया डर...फिर 40.45 लाख खाते से उड़ाये
25 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म
कानपुर में रात 12 बजते ही चर्च में खुशियों के गीत गाए गए...एक दूसरे को गले लगाकर लोगों ने कहा मैरी Christmas
कानपुर में उपनिरीक्षक की पत्नी से आरोपी बात करने का बनाते दबाव: पति के ड्यूटी जाने के बाद महिला को अकेला पाकर खटखटाते दरवाजा