शाहजहांपुर: यूपी ही इंदौर बनेगा, शाहजहांपुर शुरुआत करेगा
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर निगम की ओर से शनिवार को नगर में भव्य स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की अगुआई बेसिक शिक्षा विभाग के बैंड ने की। शुभारंभ खिरनीबाग स्थित जीआईसी मैदान में मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण सागर, महापौर अर्चना वर्मा और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने झंडी दिखाकर किया।
शहर में दो ओर से रैली निकाली गई। एक रैली गर्रा पार्क से निकली और दूसरी रैली खिरनीबाग से शुरू की गई, दोनों का समापन सुभाष टॉवर स्थित लकड़ी मंडी में हुआ। समापन स्थल पर सभा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नगरवासियों का आह्वान किया कि वह स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां हैं, उनको दूर करने में भी सहयोग करें।
सिर्फ कमियों को न देखें, बल्कि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए नगर निगम को सहयोग भी करें। इस दौरान उन्होंने एक नारा भी दिया कि यूपी ही इंदौर बनेगा-शाहजहांपुर शुरुआत करेगा। खन्ना ने कहा कि जब हम कहीं दूसरे शहर में जाते हैं, तो वहां की सफाई व्यवस्था में सहयोग करते हैं, लेकिन अपने शहर में सहयोग नहीं करते।
यह सोच बदलने की आवश्यकता है। स्वच्छता के मामले में प्रधानमंत्री से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वह भी नेपकिन से हाथ पोछकर उसे जेब में रख लेते हैं, कहीं फेंकते नहीं हैं। सांसद अरुण सागर ने कहा कि नगरवासियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और कूड़े का निस्तारण समय से किया जाना चाहिए।
घर का सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कर कूड़ा-कचरा एकत्र करने वाले वाहन के हवाले करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर अर्चना वर्मा ने सभी पार्षदों का आह्वान किया कि वह अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए काम करें, गली-मोहल्लों में सड़क पर कूड़ा न इकट्ठा होने दें। सभी के सहयोग से अपना नगर निगम नंबर-1 बन पाएगा। नगरवासी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम क्षेत्र के लोगों से उसमें सहयोग करने का आह्वान किया। सभा में सभी को नगर निगम का सहयोग करने और नगर को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। इससे पहले गर्रा पार्क से शुरू हुई स्वच्छता रैली चारखंभा, चौक, मंडी, कच्चा कटरा होते हुए घंटाघर के समीप लकड़ी मंडी पहुंची, जबकि दूसरी रैली खिरनीबाग से शुरू होकर सदर बाजार, बहादुरगंज, मशीनरी मार्केट होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची।
अनुकृति नाट्य मंच की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। संचालन नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर कवि डॉ. इंदु अजनबी ने किया।