एलन मस्क का दावा, सप्ताह दर सप्ताह 3.5 प्रतिशत बढ़ रहे हैं ट्विटर के यूजर्स

एलन मस्क का दावा, सप्ताह दर सप्ताह 3.5 प्रतिशत बढ़ रहे हैं ट्विटर के यूजर्स

वॉशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के स्वामी एनल मस्क ने शनिवार को कहा कि सप्ताह दर सप्ताह ट्विटर यूजर्स की संख्या में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। मस्क ने आज वैश्विक स्तर के ट्विटर उपयोग के सप्ताहिक आंकड़े जारी किये।

उन्होंने कहा कि ट्विटर के सक्रिय यूजर्स की संख्या में बीते सात दिनों में वैश्विक स्तर पर 3.55 प्रतिशत, अमेरिका में 3.43 प्रतिशत, जापान में 5.78 प्रतिशत, एशिया प्रशांत क्षेत्र में 2.32 प्रतिशत, ब्रिटेन में 7.29 प्रतिशत, यूरोपीय संघ में 1.92 प्रतिशत, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में 1.22 प्रतिशत, लातिन अमेरिकी देशों में 2.34 प्रतिशत, कनाडा में 0.02 प्रतिशत तथा अन्य देशों में यह 24.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।