आजम खान को सरकार ने वापस दी 'Y'श्रेणी की सुरक्षा, राजनीतिक क्षेत्र में मची खलबली

मुरादाबाद/रामपुर/ अमृत विचार। प्रदेश सरकार ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा को उन्हें वापस कर दिया है। इस बात की पुष्टि कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सरकार की तरफ से आदेश भी जारी हो गया है।
वैसे आजम खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का फरमान गुरुवार को ही शासन की तरफ से जारी हुआ था। लेकिन, अचानक कुछ ही समय बीतने के बाद दोबारा सपा नेता को वाई श्रेणी की सुरक्षा बहाल कर देने से राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मचा गई है। राजनीतिक गलियारे में सरकार का निर्णय एकदम बदल जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है। जानकारी हो कि सपा नेता आजम खान भैंस चोरी व अन्य मामलों में 27 महीने जेल में रहे। जेल से रिहा होने पर इन्हें सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी।
उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार जाने के बाद भाजपा सत्ता में आई। उसके बाद भाजपा सरकार ने आजम खां की घेराबंदी कर ली थी। उन पर भैंस चोरी से लेकर बकरी चोरी तक के मामले में केस दर्ज किए गए। थानों में भी दर्ज विभिन्न मामलों के अंतर्गत उन्होंने अपने को न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। करीब 27 महीने बाद जमानत पर जेल से आजम खां रिहा हुए। फिर सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। कुछ महीने पहले ही आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में 3 वर्ष की सजा हुई थी। कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता भी चली गई थी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बारिश बनी आफत, नदियां उफान पर...खेतों में पानी भरने से बढ़ी दिक्कत