संभल: राजघाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचा, छह से अधिक ट्रेन रद

अलीगढ़-बरेली रेल मार्ग स्थित चन्दौसी व राजघाट स्टेशनों पर रोकीं ट्रेनें, आरपीएफ ने स्टेशनों पर यात्रियों को किया सतर्क, घर जाने की सलाह 

संभल: राजघाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचा, छह से अधिक ट्रेन रद

संभल/ चन्दौसी, अमृत विचार: पहाड़ों व मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से यहां की नदियां भी उफना गई हैं। जिससे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। बरेली-अलीगढ़ रेल मार्ग स्थित राजघाट गंगा पुल के नीचे जलस्तर बढ़ने से बुधवार सुबह ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा। कुछ ट्रेनों को चन्दौसी व राजघाट रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

ट्रेनों का संचालन रुकने से यात्री परेशान दिखे। आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बारिश के मौसम में अपने घर जाने का सलाह दी। बताया कि छह से अधिक ट्रेनें रद की गई हैं। लगातार बारिश से नदियां व गंगा उफान पर पहुंच गई है। कई डेमों से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। कालागढ़ डेम से छोड़े गए पानी से बरेली-अलीगढ़ रेल मार्ग स्थित राजघाट गंगा पुल के नीचे जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया।

इससे गंगा के पुल पर रेल संचालन को खतरा उत्पन्न हो गया। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने बरेली-चन्दौसी के बीच रेल यातायात बंद कर दिया। कुछ ट्रेनें चन्दौसी व राजघाट रेलवे स्टेशन पर रोकीं। 14320 बरेली-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन बरेली-अलीगढ़ रेल मार्ग से नहीं गुजरने दी।

उसे बरेली रामगंगा से कासगंज, मथुरा से आगरा होकर गुजारा गया। इस ट्रेन के पहुंचने का समय रेलवे स्टेशन पर दोपहर एक बजे का है। जिससे रेलवे स्टेशन पर महाकाल एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों को जब ट्रेन के रद होने की सूचना मिली तो वे परेशान हो गए। यात्रियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन आने से कुछ समय पहले ही जानकारी दी गई।  
 इसके अलावा बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ के मध्य चलने वाली कई ट्रेनें रद कर दीं गई। 14014 देहरादून से सूबेदारगंज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस को मुरादाबाद से हापुड़, खुर्जा से अलीगढ़ निकाला गया। लिंक एक्सप्रेस का चन्दौसी जंक्शन पहुंचने का समय शाम 7.45 बजे है। इसके अलावा ऋषिकेश से चन्दौसी अप व डाउन ट्रेनों को 11 से 13 जुलाई तक निरस्त कर दिया गया।

क्योंकि हरिद्वार में भी गंगा का जलस्तर बढ़ने से ट्रेनों का संचालन पर असर पड़ा है। इसके अलावा बरेली से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी बुधवार को रद कर दिया गया। इस ट्रेन का चन्दौसी जंक्शन पहुंचने का समय रात आठ बजे है।

रेलवे प्रशासन ने टिकट के वापस कराए पैसे: ट्रेनों का संचालन बंद हुआ व कुछ ट्रेनों को चन्दौसी, राजघाट रोक दिया। इनसे अलावा कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया। ट्रेनों में जनरल टिकट व आरक्षण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के टिकटों का पैसा काउंटर से वापस कराया गया। जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराए थे। उनके खातों में रुपये वापस कर दिए गए। इसके बाद अन्य संसाधनों से आगे के लिए चले गए।

इन ट्रेनों के बदले मार्ग और कई हुईं रद

  • बरेली-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस के लिए बरेली-रामगंगा से रूट डायवर्ट
  • बरेली से अलीगढ़ एक्सप्रेस सुबह को बहजोई तक
  • बरेली से अलीगढ़ एक्सप्रेस-दोपहर को चंदौसी तक
  • अलीगढ़ से बरेली-सुबह को राजघाट तक
  •  बरेली से दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन रद
  •  ऋषिकेश से चन्दौसी एक्सप्रेस अप व डाउन रद
  •  गजरौला से अलीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन चन्दौसी तक

 देहरादून से सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस को हापुड़, खुर्जा से अलीगढ़ गया।

बुधवार सुबह कंट्रोल से सूचना मिली कि बरेली-अलीगढ़ रेल मार्ग राजघाट गंगा पुल के नीचे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। इस कारण रेल का संचालन बंद कर दिया जाए। सूचना के बाद ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा। कुछ ट्रेनों को चंदौसी व राजघाट रेलवे स्टेशन तक ही चलाया गया। फिलहाल अग्रिम आदेश तक ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। रद ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों के टिकटों को वापस कर पैसा दिलाया जा रहा है।- आशीष मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक, चन्दौसी 

ये भी पढ़ें  - संभल: अवैध संबंधों का राज खुलने पर मां ने की थी बेटे की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो हुआ खुलासा

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा