प्रयागराज : कृषि योग्य भूमि अधिग्रहण मामले में दलाई लामा के खिलाफ याचिका पर हस्तक्षेप से इन्कार

प्रयागराज : कृषि योग्य भूमि अधिग्रहण मामले में दलाई लामा के खिलाफ याचिका पर हस्तक्षेप से इन्कार

अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दलाई लामा के खिलाफ भूमि अधिग्रहण मामले से संबंधित एक याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की धारा 90 के एक प्रावधान के अनुसार कोई विदेशी नागरिक राज्य सरकार से लिखित अनुमति प्राप्त करने के बाद किसी संपत्ति पर अधिकार प्राप्त कर सकता है।

हालांकि वर्तमान मामले में यह सिद्ध नहीं किया गया कि राज्य सरकार से पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए जनहित याचिका को वापस ले लिया गया मानकर खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी नोट किया कि जिस जमीन की बात हो रही है, वह दलाई लामा के एक अनुयायी के बेटे ने लामा को दान में दी थी।

रजिस्ट्री उनके नाम पर की गई थी और 2010 तक उक्त संपत्ति के लिए उनके द्वारा विधिवत कृषि कर का भुगतान किया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने क्षेत्र के किसानों को उनके बकाया कर का भुगतान करने से छूट दे दी। मालूम हो कि याची श्रीमती शोभा सिंह एक स्कूल शिक्षिका तथा रोटरी क्लब, कुशीनगर की सक्रिय सदस्य हैं। एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट से उन्हें पता चला कि दलाई लामा के नाम पर कृषि योग्य भूमि अधिगृहित है।

याची का तर्क है कि संहिता, 2006 की धारा 90 सहपठित उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 की धारा 154 ए के तहत कोई विदेशी व्यक्ति भारत में संपत्ति का स्वामित्व हासिल नहीं कर सकता। अतः उन्होंने प्रार्थना की कि उक्त भूमि को जनता के हित में वितरित कर दिया जाए, जिस पर कोर्ट ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : कृष्ण जन्मभूमि विवाद में कार्यालय सर्वेक्षण और वैज्ञानिक आयोग के गठन की मांग वाली याचिका खारिज

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा