हल्द्वानी: भतीजे को जमीन उपहार में देने पर भाई ने दी धमकी
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने अपने ही भाई के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट मुखानी थाने में दर्ज कराई है। शक्तिनगर घोड़ाखाल वाली गली तल्ली बमौरी निवासी कुंदन सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने हिस्से की आधा बीघा जमीन अपने भतीजे को उपहार में दी थी।
इससे नाराज कुंदन के छोटे भाई गजेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने पुत्र मोहित के साथ बीती 9 जुलाई को घर पर आ धमके। जिन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।